Pages

Dec 31, 2013

मैं उन्मुक्त लहर हूँ

मैं उन्मुक्त लहर हूँ
मैं क्षितिज से तट तक
खुश हूँ चल के
अनंत सागर में विचरण करके
मैं दूर हर आवाज
हर आकृति से
मुक्त हर एक बंधन से
मैं स्वतंत्र स्वर हूँ
मैं उन्मुक्त लहर हूँ ।

मेरा विस्तार है
चारों दिशाओं में
मैं बसेरा हूँ
नित ढलते सूरज का
ध्वनि हूँ
बहती हवा की
यह असीम सागर है
मैं संदेशवाहक हूँ
मैं उन्मुक्त लहर हूँ ।

किस ओर मुझे जाना है
कौन सा अंत मुझे पाना है
हैं और कई प्रश्न
सागर के जितने गहरे,
उनके उत्तर की सुध कहाँ किसे
मैं स्वच्छंद हूँ,
यह क्या कम है ?
मैं उन्मुक्त लहर हूँ ।

sunset at Varkala Beach, Kerala
Sunset at Varkala Beach, Kerala


No comments:

Post a Comment